Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 00:07
मुंबई : केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनना सुनिश्चित होने के बीच, शिवसेना के कुछ वरिष्ठ सांसद मंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बात करने लगे हैं जबकि नई सरकार का ढांचा अभी तय नहीं हुआ है।
लगातार पांच-छह बार जीत दर्ज कर चुके वरिष्ठ नेता पार्टी में उनके योगदान के आधार पर कैबिनेट मंत्री पद की उम्मीद कर रहे हैं। शिवसेना के सभी 18 नवनिर्वाचित सांसदों ने आज अपनी पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और जीत को पार्टी सुप्रीमो (दिवंगत) बाल ठाकरे को समर्पित किया।
पार्टी सांसद अनंत गीते ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं छठीं बार निर्वाचित हुआ हूं। मुझे आशा है कि शिवसेना प्रमुख मुझमें विश्वास जताएंगे और मुझे केन्द्र में मंत्री पद देंगे।’ गीते ने राकांपा के वरिष्ठ नेता सुनील टटकारे को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी।
विदर्भ की अमरावती सीट बरकरार रखने वाले आनंदराव अडसुल ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं वित्त और रेल मंत्रालय संभालना चाहूंगा क्योंकि मुझे इन दो मंत्रालयों की जानकारी है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 00:07