Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 00:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: पटना में जहां भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान बम धमाके हो रहे थे और पूरे देश में इस आतंकी घटना से सदमे में था, वहीं दूसरी तरफ देश के केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मुंबई में फिल्म `रज्जो` का म्यूजिक लॉन्च कर रहे थे। पटना में एक के बाद एक सात सीरियल बम धमाके हुए जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 83 से ज्यादा लोग घायल हो गए। म्यूजिक लांचिंग कार्यक्रम के दौरान शिंदे ने कहा कि बम ब्लास्ट के बाद लग रहा था कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे या नहीं।
शिंदे की इस म्यूजिक पार्टी में मौजूदगी पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा के कई नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शर्म आती है ऐसे प्रशासकों से जो देश की बजाय नाचना गाना ज्यादा पसंद करते हैं, शिंदे जी पर तो और भी शर्म आती है, इन लोगों को चार महिने पहले से पता था कि हुंकार रैली होने वाली है लेकिन कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी मैं केवल यही कह सकता हूं कि इनके इस्तीफे की क्या मांग की जाए। कांग्रेस की संस्कृति है जब 26/11 का हमला हुआ था तो जो गृहमंत्री थे वो कपड़े बदल कर टीवी चैनल पर आकर बयान दे रहे थे जहां पर सीरियल ब्लास्ट हुआ वहां पर 6 लाख से ज्यादा लोग थे वहां पर अफरा तफरी हो सकती थी उसको कंट्रोल ना करते हुए कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे ये आदत हो गई है कांग्रेस के मंत्रियों की।
बम धमाके पहले से रची गई साजिश का नतीजा थे। इन धमाकों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और खूफियां एजेंसियों की विफलता को साबित किया है। ये ब्लास्ट रेलवे स्टेशन से ऐतिहासिक गांधी मैदान तक हुए। गृह मंत्रालय का कहना है कि मोदी को लेकर राज्यों को अलर्ट किया था। शिंदे ने मुबंई में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एक था धन्वंतरि पुरस्कार समारोह और दूसरा रज्जो के म्यूजिक एलबम का। पत्रकारों ने शिंदे से पटना सीरियल ब्लास्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर उनके दोस्त हैं इसलिए वह यहां आए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मेरे लिए यहां आना मुश्किल था, फिर भी मैंने रज्जो के म्यूजिक लॉन्च के लिए वक्त निकाल ही लिया।
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 00:33