Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 00:53
मुम्बई : मुम्बई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने आज कहा कि रविवार को यहां जनसभा को संबोधित करने आ रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सात स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मोदी के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम को ‘अभेद्य’ करार देते हुए सिंह ने यहां संवाददाताओं को बातया कि रैली स्थल उपनगरीय बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के समीप एमएमआरडीए मैदान और उसके आसपास करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा, चूंकि मोदी पर खतरे को सर्वाधिक की श्रेणी में डाला गया है, इसलिए उन्हें सात स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। आतंकवाद निरोधक इकाई को सक्रिय कर दिया गया है। पिछले एक महीने में मुम्बई में जो लोग आए हैं और अब भी जो लोग आ रहे हैं, हम उनकी भी पड़ताल कर रहे हैं। इसके अलावा सभा स्थल के आसपास की सड़कों की नाकाबंदी की जाएगी।
सिंह के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गयी है कि सभा स्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की दो बार जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, मुम्बई पुलिस ने आत्मघाती बम हमलावरों के खतरे का संज्ञान लिया है। अतएव त्वरित कार्रवाई दल तैनात किया गया है और बम निष्क्रिय दस्ते चौबीसे घंटे तैयार किया जाएगा। रैली को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के भाजपा मामलों के प्रभारी राजीव प्रताप रूडी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी आदि संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 22:51