यौन उत्पीड़न मामला: तरुण तेजपाल ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी, सुनवाई कल

यौन उत्पीड़न मामला: तरुण तेजपाल ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी, सुनवाई कल

यौन उत्पीड़न मामला:  तरुण तेजपाल ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी, सुनवाई कलनई दिल्ली : तहलका के संपादक तरण तेजपाल ने उनके खिलाफ गोवा में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की ।

न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ताओं के टी एस तुलसी और गीता लूथरा ने इस याचिका का उल्लेख किया। तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। वकील संदीप कपूर के जरिये दायर याचिका में तेजपाल ने गोवा में उपयुक्त अदालत में पहुंचने तक उन्हें अदालत से संरक्षण देने का भी अनुरोध किया है। यौन उत्पीड़न की यह कथित घटना इस माह की शुरआत में गोवा के एक पांच सितारा होटल की एक लिफ्ट में हुई थी।

गोवा पुलिस ने 22 नवंबर को तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376, 376 (2) (के) और 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह मामला उस समय सामने आया जब तहलका में काम करने वाली एक महिला पत्रकार का ई-मेल सार्वजनिक हो गया। इसमें महिला पत्रकार ने तेजपाल पर कथित यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था। इसके बाद तेजपाल ने 19 नवंबर को घोषणा की थी कि वह छह महीने के लिए खुद को संपादक के पद से अलग कर रहे हैं। गोवा पुलिस के तीन सदस्यीय दल ने कल तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चटर्जी और पत्रिका के तीन अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की थी। गोवा पुलिस का दल 23 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था।

पुलिस ने तहलका के कार्यालय से हार्ड डिस्क, तेजपाल, चौधरी और पीड़िता के बीच किए गए ई मेल की प्रति तथा अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 11:14

comments powered by Disqus