Last Updated: Monday, January 13, 2014, 15:09
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक लॉ इंटर्न द्वारा दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। महिला ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज के खिलाफ 2011 में प्रशिक्षण के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति पी.सतशिवम की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे द्वारा मामले पर जल्द सुनवाई किए जाने की अपील करने के बाद कहा कि याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।
यौन शोषण मामले की जांच के अलावा महिला ने पांच दिसंबर 2013 के कोर्ट के उस फैसले को रद्द करने की मांग की है, जिसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्व न्यायाधीशों के खिलाफ लगे आरोपों पर कार्रवाई नहीं करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 15:09