Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 20:03
नई दिल्ली : भाजपा नेताओं सैयद शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी वीआईपी सुरक्षा क्लब में शामिल होने वाले नए चेहरे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनावों के दौरान नक्सल खतरे को देखते हुए हाल ही में इन दोनों नेताओं को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
गृह मंत्रालय ने बसपा महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी सतीश चंद्र मिश्रा को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की है। उत्तर प्रदेश में आवागमन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली से 25 कमांडो भेजे गए हैं।
शाहनवाज बिहार के भागलपुर और रूडी सारण से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बिहार और नक्सल हिंसा प्रभावित अन्य राज्यों छत्तीसगढ, झारखंड, ओडिशा एवं महाराष्ट्र में आवाजाही के दौरान सीआरपीएफ के सशस्त्र कमांडो मिलेंगे। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा के दोनों नेताओं को नक्सल खतरे को देखते हुए ये सुरक्षा बढ़ाई गई है। खुफिया खबरों में कहा गया था कि चुनाव के समय माओवादी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई अन्य नेताओं को भी केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा कवर के तहत लाया गया है। इनमें इलाहाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ शामिल हैं। उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें दो सशस्त्र कमांडो होते हैं।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर को भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 20:03