शरद पवार का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- संकीर्ण सोच वाले नेता हैं `नमो`

शरद पवार का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- संकीर्ण सोच वाले नेता हैं `नमो`

शरद पवार का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- संकीर्ण सोच वाले नेता हैं `नमो` मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर रविवार को जमकर निशाना साधा है। मोदी को संकीर्ण सोच वाला नेता बताते हुए शरद पवार ने आज आरोप लगाया कि गुजरात की मोदी सरकार ने पिछले साल सूखा प्रभावित महाराष्ट्र को राहत प्रदान करने पर अपने ही कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों ने पिछले साल सूखे के महीनों में प्रभावित इलाकों में मवेशियों का चारा देने के साथ 3-4 महीने तक महाराष्ट्र की मदद की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने मदद देने के मामले में मेहसाणा जिले में प्राथमिकी दर्ज कराई। पवार के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गयी। चारे का उपयोग दूसरी जगह करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी और इसमें दावा किया गया कि ऐसे समय में चारा महाराष्ट्र को दिया गया जब गुजरात में भी सूखा पड़ रहा था।

पवार ने मोदी का नाम लिये बिना कहा कि जो देश को चलाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं वे खुद ही दूसरे अन्य राज्यों के बारे में नहीं सोचते। इतनी संकीर्ण सोच वाला कोई व्यक्ति देश का नेतृत्व करने की आकांक्षा कैसे रख सकता है। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि मेहसाणा के जिला रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार दोशी ने मेहसाणा उत्तर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बीच उन्होंने यह दावा भी किया कि मोदी देश के इतिहास को अच्छी तरह से नहीं जानते। पवार ने खासतौर पर पिछले हफ्ते के वर्धा के एक वाकये का जिक्र किया जहां मोदी ने दावा किया था कि ‘चले जाओ’ का नारा सेवाग्राम आश्रम के लिए प्रसिद्ध विदर्भ के इस शहर से दिया गया था।

राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में यह ऐतिहासिक नारा अगस्त, 1942 में मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान से दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 15:49

comments powered by Disqus