शरद पवार को नहीं दिख रही संप्रग विरोधी लहर

शरद पवार को नहीं दिख रही संप्रग विरोधी लहर

शरद पवार को नहीं दिख रही संप्रग विरोधी लहरमुंबई : केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने देश में ‘संप्रग विरोधी लहर’ होने की खबरों को आज खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक परिदृश्य अभी तक ‘अस्पष्ट’ है और क्षेत्रीय पार्टियां तथा नये मतदाता केंद्र में सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे।

राकांपा प्रमुख ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला संप्रग बनाम राजग में होगा, प्रत्येक को अपने-अपने राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों की मजबूती को स्वीकार करना चाहिए। अगली सरकार के गठन के लिए उनकी मदद की जरूरत होगी।’ पवार ने कहा कि इसी तरह से इस आम चुनाव का मुख्य आकर्षण बड़ी संख्या में नये मतदाताओं की भागीदारी होगी। ‘जीतने वाला गठबंधन नये मतदाताओं के समर्थन का लाभार्थी होगा।’

तीसरे मोर्चे की सरकार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।’ उन्होंने भरोसा जताया कि लोग अर्थव्यवस्था को बेहतर और मजबूत करने के लिए देश हित में एक मजबूत तथा स्थायी सरकार को वोट देंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 18:50

comments powered by Disqus