Last Updated: Monday, October 28, 2013, 23:43
नई दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहने के बीच भारत ने सोमवार को इस बात पर निराशा जताई कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के निर्णय करने के बावजूद अब तक दोनों ओर के डीजीएमओकी बैठक तय नही की जा सकी है।
यह विचार जाहिर करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को और समय दिया जाना चाहिए।
यहां एक सम्मेलन से अलग, खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे थोड़ी निराशा है कि पिछले माह न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के बाद हम आगे नहीं बढ़ पाए।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले माह न्यूयार्क में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई थी कि दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) की मुलाकात होगी लेकिन एक माह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई जो कि ‘लंबा समय’ है।
विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री शरीफ को और समय दिया जाना चाहिए ताकि शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने (भारत-पाकिस्तान के संबंधों को सामान्य बनाने पर) जोर दिया था। मेरे विचार से उन्हें और समय दिया जाना चाहिए।’’
खुर्शीद ने कहा कि दोनो डीजीएमओएस हालांकि सरकारी चैनलों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में हैं लेकिन आमने सामने की मुलाकात और इन मुद्दों को उठाना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति सर्वोच्च प्राथमिकता है लेकिन साथ ही ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं।’’ विदेश मंत्री ने कहा ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण समय के दौरान हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें कोई नुकसान न हो। सेना अपनी बड़ी जिम्मेदारी समझती है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 23:43