मोदी की तारीफ पर थरूर ने दी पार्टी को सफाई

मोदी की तारीफ पर थरूर ने दी पार्टी को सफाई

मोदी की तारीफ पर थरूर ने दी पार्टी को सफाईनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद पार्टी नेताओं के निशाने पर आए कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने सफाई दी है। इस मसले पर पार्टी को पत्र लिखकर उन्होंने अपनी स्थिति साफ की है। थरूर ने पार्टी के विचार विभाग के प्रमुख अजय माकन को भेजे पत्र में मोदी की तारीफ के संबंध में अपने बयान पर सफाई दी है।

पार्टी महासचिव शकील अहमद के मुताबिक थरूर ने सफाई दी है कि उनका वह मतलब नहीं था जैसा मीडिया ने प्रचारित किया है। सूत्रों के अनुसार थरूर ने पत्र में कहा है कि वह कांग्रेस और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष चीजों के लिए मोदी की सराहना कर हम उनके व्यवहार के प्रति जनता की उम्मीद बढ़ाते हैं और ऐसे मानदंड तय करते हैं जिन पर भविष्य में उन्हें परखा जाएगा।

थरूर ने बुधवार को कहा था कि सरकार बनने के बाद से उनके शीर्ष नेतृत्व ने जो बातें कही हैं उनकी शब्दावली समावेशी है और ऐसे में इसका स्वागत न करना बेवकूफी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मोदी अपने पिछले अवतार में वापस लौटते हैं और वह भारत के विचार का विरोध करते हुए विभाजनकारी राजनीति करेंगे तो कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी।

पार्टी ने मोदी की तारीफ के उनके बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि यह उनकी निजी राय है। इसके अलावा पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि थरूर को तुरंत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए।

(एजेंसी )

First Published: Friday, June 6, 2014, 23:19

comments powered by Disqus