Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 23:16
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी (आप) में आपसी कलह की बातें सामने आ रही हैं। आप की नेता शाजिया इल्मी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इंकार किया है जबकि कुमार विश्वास पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। इन सब पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी पर हमले के बाद नए तरह के रिश्ते सामने आ रहे हैं।
आप नेता शाजिया इल्मी ने मंगलवार को अटकलों पर विराम लगाने की मांग करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
शाजिया ने ट्वीट किया, ‘मैं रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हूं। मैंने इस पर कभी सहमति नहीं जताई। मैं पिछले दो महीनों से इससे इंकार कर रही हूं।’ इस तरह की अटकलें थीं कि शाजिया रायबरेली से सोनिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
सूत्रों के मुताबिक अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप नेता कुमार विश्वास भी टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपना विरोध सीधे तौर पर तो नहीं जताया है लेकिन अपने ट्वीट से नाराजगी जाहिर की है। उधर मशहूर नृत्यांगना एवं आप की सदस्य मल्लिका साराभाई इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहती हैं क्योंकि पार्टी में खुद को संभवत: नजरअंदाज किया गया महसूस कर रही हैं।
2009 में हुए पिछले आमचुनाव में उन्हें भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
शाजिया दिल्ली विधानसभा में आरके पुरम सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन वह बेहद कम अंतर से हार गई थीं।
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 23:12