सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं शाजिया इल्मी

सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं शाजिया इल्मी

 सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं शाजिया इल्मीनई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास की उम्मीदवारी घोषित करने के बाद, अटकलें हैं कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ शाजिया इल्मी को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

हालांकि पार्टी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की। पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि हमने अपने उम्मीदवारों पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया है। पार्टी नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य शाजिया पिछले साल आरके पुरम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन वह कम अंतर से हार गई थीं।

माना जा रहा है कि शाजिया ने दक्षिण दिल्ली या केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ फरुर्खाबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। हालांकि पार्टी ने खुर्शीद के खिलाफ लखनऊ के पूर्व पत्रकार मुकुल त्रिपाठी की उम्मीदवारी की घोषणा की है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी चाहती है कि रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष को टक्कर देने के लिए किसी चर्चित चेहरे को उतारा जाए।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली में, हमें किसी नाम की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास यहां समर्थक हैं। हालांकि जब हम सोनिया गांधी जैसे मजबूत उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हों, हमें चर्चित नाम की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 21:42

comments powered by Disqus