Last Updated: Monday, January 13, 2014, 22:42

नई दिल्ली : पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने सोमवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे पर आरोप लगाया कि उन्होंने आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले की जांच में हस्तक्षेप किया और दिल्ली पुलिस को एक कारोबारी से पूछताछ करने से रोका।
टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में सिंह ने शिन्दे पर वार करने के लिए दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के कंधे का सहारा लिया।
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस के प्रमुख के पास अकसर ‘चिट’ पहुंचती थी, जिसमें थानेदार जैसे कुछ लोगों की तैनाती के बारे में कहा जाता था। ये कुछ तैनातियां नहीं थीं बल्कि बड़ी संख्या में पुलिस थानों से जुडी थीं।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सिंह ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इन कार्यों’ के लिए धन दिया जाता था या नहीं लेकिन दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने मुझे बताया कि शिन्दे के आवास से कई स्लिप आती थीं .. आप बड़े पैमाने पर सिफारिशें नहीं करते। एसएचओ जैसी तैनाती का सतर्कता (विजिलेंस) वाला पहलू भी है ।
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस को मुंबई के एक कारोबारी से आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में पूछताछ करने से शिन्दे ने रोका, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके भारत के वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथ कुछ संपर्क हैं। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 22:42