घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि पर चिंतित हैं केंद्र: शिंदे । Shinde reviews security situation in J&K, says Centre `worried` over increase in infiltration

घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि पर चिंतित हैं केंद्र: शिंदे

घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि पर चिंतित हैं केंद्र: शिंदे सांबा : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर में इस वर्ष घुसपैठ के मामलों में वृद्धि से चिंतित है। साम्बा में जवानों को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि पिछले साल के रिकार्ड को लेकर हम चिंतित नहीं हैं। हालांकि इस वर्ष घुसपैठ की संख्या में वृद्धि से हम चिंतित हैं। मैं घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि के कारणों पर अपने अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहा हूं।

गृह मंत्री अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र के दौरे पर आए हैं। इस वर्ष अब तक संघर्ष विराम के उल्लंघन के 136 मामले दर्ज किए गए हैं।

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे युद्धविराम उल्लंघन के बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज यहां पहुंचे। शिंदे मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अर्धसैनिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) सुभाष जोशी के साथ जम्मू हवाई अड्डे पर उतरे।

हवाई अड्डे से जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ शिंदे और केंद्रीय मंत्रालय के दूसरे अधिकारियों के दल ने हेलीकॉप्टर में सांबा कस्बे के लिए उड़ान भरी, जहां शिंदे ने वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बीएसएफ के सांबा मुख्यालय में बैठक भी की। बीएसएफ के जवानों पर जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, जबकि भारतीय सेना राज्य में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात हैं। शिंदे ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा एवं हीरा नगर के कुछ गांवों का भी दौरा किया।

अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा युद्धविराम के बार-बार उल्लंघन के बावजूद वहां के गांवों में रह रहे या गांव छोड़ चुके ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे। बाद में वह उमर अब्दुल्ला के साथ जम्मू में एकीकृत मुख्यालयों की एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। एकीकृत मुख्यालय के अंतर्गत भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस, केंद्र एवं राज्य खुफिया एजेंसियों जैसी शीर्ष सुरक्षा संस्थाएं आती हैं। गृह मंत्री मंगलवार शाम दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे।

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 12:50

comments powered by Disqus