Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 19:40
ज़ी मीडिया ब्यूरो/प्रवीण कुमारनई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए नाम लिए बिना केजरीवाल को `येडा (पागल) मुख्यमंत्री` करार दिया है। शिंदे ने कहा है कि केजरीवाल को जो करना है, वह करें। सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।
शिंदे ने नांदेड़ के हिंगोली में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, `जब मैं खेरवाड़ी में पुलिसकर्मी के तौर पर काम कर रहा था तो दंगे के कारण मेरी शादी के तुरंत बाद छुट्टी रद्द कर दी गई थी। अब एक येडा (पागल) मुख्यमंत्री के धरने के कारण मुझे पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करनी पड़ी।`
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर केजरीवाल जब दिल्ली में धरना दे रहे थे, तब उन्होंने शिंदे को तानाशाह और भ्रष्ट बताया था। जब अरविंद केजरीवाल से धरने की जगह बदलने के बारे में गृह मंत्रालय के सुझाव के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, `शिंदे कौन है? दिल्ली का मुख्यमंत्री मैं हूं। दिल्ली में मुझे कहां बैठना है यह मैं तय करूंगा।`
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 19:34