बीजेपी-शिवसेना के बीच मतभेद खत्म, भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे अनंत गीते

बीजेपी-शिवसेना के बीच मतभेद खत्म, भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे अनंत गीते

बीजेपी-शिवसेना के बीच मतभेद खत्म, भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे अनंत गीतेज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुए अनंत गीते ने आज भारी उद्योग मंत्री का कार्यभार संभालने का फैसला किया जिसके बाद विभागों के आवंटन को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच व्याप्त मतभेद दूर हो गए।

इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘संतोषजनक’ बातचीत की। गीते ने कहा कि वह सुबह 11 बजे अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ ठाकरे की ‘संतोषजनक बातचीत’ के बाद यह निर्णय किया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी विभागों के आवंटन को लेकर अभी भी नाखुश है, गीते ने कहा ‘अब हम नाखुश नहीं हैं।’ उन्होंने कहा बाद में जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो पार्टी इस मामले को देखेगी।

गौर हो कि बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना मंत्रिपरिषद में कम सीट मिलने से नाराज चल रही थी। शिवसेना के कोटे से एकमात्र मंत्री बनाए गए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने मंगलवार दोपहर तक मंत्रालय का कामकाज नहीं संभाला था। लिहाजा इस दौरान शिवसेना की नाराजगी बाहर आ गई थी। यह कहा गया कि शिवसेना अनंत गीते को दिए गए मंत्रालय से नाखुश है और वह इसमें बदलाव चाहती है।

गौर हो कि नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का आकार अपेक्षाकृत छोटा है और इसमें सिर्फ 45 मंत्री शामिल हैं। सभी सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्री ही बनाए गए हैं। बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना से सिर्फ अनंत गीते को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई।

(एजेंसी इनपुट के साथ)








First Published: Wednesday, May 28, 2014, 10:35

comments powered by Disqus