Last Updated: Friday, March 14, 2014, 11:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि केजरीवाल को तो मुंबई में वर्ली के गटर में फेंकना चाहिए।
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केजरीवाल ने मुंबई आकर सिर्फ नाटक किया और चले गए। उनके यहां आने से परेशानी यहां की जनता को उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नाटक के लिए मुंबई की जनता उन्हें भीख तक नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी की दिल्ली में जीत सिर्फ हादसा थी और कुछ नहीं। उद्धव ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली में सत्ता में आने के बाद काम करने की बजाय सत्ता छोड़कर भाग खड़े हुए जिसे भगोड़ागिरी कहते है।
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा क्या है कि केजरीवाल के गुरु यानी अन्ना उनसे नाराज हो गए और उन्होंने केजरीवाल का साथ छोड़ दिया। उद्धव ने तल्ख बयान देते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिक दल को तो कचरे के डिब्बे में फेंकना चाहिए।
साथ ही केजरीवाल से हाथ जोड़कर विनती की गई है कि वे अपनी नौटंकी दिल्ली तक ही सीमित रखें। इसमें बुधवार को मुंबई में एक रेलवे स्टेशन और सड़क पर मचे हुड़दंग का हवाला दिया गया है।
लिखा गया है कि केजरीवाल अपनी नौटंकी के दम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अब उनका मुखौटा उतर चुका है। 'सामना' में लिखा गया है कि अन्ना ने भी केजरीवाल को झिड़क दिया और अब अन्ना की भी पहली पसंद ममता बनर्जी हैं।
First Published: Friday, March 14, 2014, 09:25