Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 14:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भाजपा की तरफ से पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने ही घटक दलों की पंगेबाजी से निपट नहीं पा रहे हैं। एनडीए घटक दल में शामिल शिवसेना ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी की रैलियों में बुर्के वाली महिलाओं को बुलाने से शिवसेना भड़क गई है। पार्टी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सबको सेक्युलर दिखने की जल्दबाजी है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है। संपादकीय में लिखा गया है कि सत्ता पाने के लिए राम मंदिर, समान नागरिक कानून जैसे मुद्दों को हाशिए पर रखकर सार्वजनिक सभाओं में बुर्के वाली महिलाओं की हाजिरी दिखाई जा रही है।
सामाना में तंज कसते हुए लिखा गया है कि सबको सेक्युलर दिखने की जल्दबाजी हो गई है और सबको मुस्लिमों के तारनहार होने का डंका पीटना है। सामना के मुताबिक मणिशंकर अय्यर ने दुबई में कहा कि भारत का पीएम मुस्लिम तय करते हैं, इसलिए मुस्लिमों को खुश करने के लिए हर पार्टी प्रयास करती है।
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 14:45