Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 00:09
मुंबई : शिवसेना को राजग का ‘प्रमुख घटक दल’ बताते हुए भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को कहा कि देवेंद्र फड़नविस राज्य में भाजपा के नेता हैं।
इससे पहले आज महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष फड़नविस ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके उनसे कहा कि शिवसेना उनका सबसे विश्वसनीय सहयोगी है।
रूडी ने शिवसेना नेता से मिलने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘महाराष्ट्र में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नविस हमारे नेता हैं। शिवसेना हमारा सबसे मजबूत सहयोगी दल है।’ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शिवसेना की नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र में भाजपा के प्रभारी रूडी को सौंपी है। लोकसभा चुनावों के बारे में नितिन गडकरी और मनसे नेता राज ठाकरे की मुलाकात के बाद शिवसेना ने नाराजगी जताई थी।
रूडी ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनावों में राजग को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। इसके पहले उद्धव ने भाजपा से स्पष्ट करने को कहा था कि भाजपा में पार्टी का नेता कौन है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 00:06