Last Updated: Monday, December 2, 2013, 16:05
मुंबई: शिवसेना ने अपने वरिष्ठ नेता एवं पांच बार मुंबई से सांसद चुने गए मोहन रावाले को मतभेदों के चलते सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। एक पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रावाले ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के नेतृत्व पर जमकर हमला किया और शिवसेना पर `दलालों की पार्टी` होने का आरोप लगाया। इसके ठीक बाद रावाले को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चार दिन पहले ही दिए एक सख्त बयान में साफ-साफ कह दिया था कि जिन्हें उनका नेतृत्व पसंद न हो वे पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 16:05