शिवसेना यूपी, बिहार, दिल्ली में लड़ेगी चुनाव

शिवसेना यूपी, बिहार, दिल्ली में लड़ेगी चुनाव

मुम्बई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के साथ हाल ही में पूर्व भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के मेल-मिलाप के जवाब में शिवसेना ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, बिहार तथा दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में है न कि उत्तर प्रदेश में। हम देश के अन्य हिस्सों में अपनी पार्टी का विस्तार करने का प्रयास करेंगे। शिवसेना उत्तर प्रदेश में 20 उम्मीदवार उतारेगी। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी इसी तरह बिहार (पांच सीटें) और दिल्ली (सात सीटें) में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

बताया जाता है कि तीन मार्च को मनसे प्रमुख से गडकरी की भोज पर मुलाकात से उनके और उद्धव के बीच संबंध में तनाव आ गया है तथा शिवसेना इससे नाराज है। इसी बीच उद्धव के बेटे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा कि शिवसेना भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी (वाराणसी में) तथा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह (लखनऊ) के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 13:44

comments powered by Disqus