Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 15:15

न्यूयार्क : एक सिख अधिकार समूह चाहता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में उनके विरूद्ध यहां दायर मुकद्दमे के संबंध में संघीय अदालत के समक्ष उपस्थित हों। समूह ने यह मांग सोनिया की ओर से दी गई उस दलील के बाद की है जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले साल 3 से 9 सितंबर में वह अमेरिका नहीं गई थीं और इस मामले में उन्हें कोई सम्मन नहीं मिला है।
सिख फार जस्टिस (एसएफजे) को एक संघीय अदालत ने 6 फरवरी तक यह ‘जांच’ करने का समय दिया है कि सोनिया गांधी 2 और 9 सितंबर 2013 के बीच शहर में थीं और सम्मन नहीं मिलने के कारण मानवाधिकार मुकद्दमे को खारिज करने के कांग्रेस अध्यक्ष की दलील के विरूद्ध अपने पक्ष को रखे।
सोनिया ने 13 जनवरी को अमेरिकी अदालत में मुकद्दमे को खारिज करने संबंधी अपनी नयी याचिका दायर की है। इस याचिका में सोनिया ने कहा है कि वह 3 से 9 सितंबर 2013 तक अमेरिका में नहीं थी। उधर, एसएफजे का दावा है कि सितंबर में कांग्रेस अध्यक्ष ईलाज के लिए शहर में थीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 15:15