भारत-जापान ने की द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

भारत-जापान ने की द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

भारत-जापान ने की द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चानई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके जापानी समकक्ष शिंजो एबे के बीच आज विस्तृत शिखर वार्ता के दौरान रक्षा, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बढाने के तरीकों पर चर्चा हुई। एबे ने इस दौरान दिल्ली मेट्रो को दो अरब डालर का रिण देने की घोषणा की।

दोनों देशों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुददों पर विस्तृत चर्चा की जिसके बाद एबे ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत-जापान रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी में विश्व के अन्य किसी द्विपक्षीय रिश्ते की तुलना में ‘सबसे ज्यादा क्षमता’ है। एबे रविवार को 65वें गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि होंगे। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने भारत में पर्यटन को बढावा देने, दूरसंचार टावरों तथा बिजली उत्पादन में उर्जा क्षमता बढ़ाने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

सिंह ने कहा, ‘हम हमारे राजनीतिक संवाद में बढोत्तरी और हमारे बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग से संतुष्ट हैं। हमारे द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास अब सालाना आधार पर हो रहे हैं और हमने इस साल मालाबार तट पर युद्धाभ्यास में जापान की भागीदारी का स्वागत किया है।’ जापान को आर्थिक विकास में ‘महत्वपूर्ण सहभागी’ बताते हुए सिंह ने कहा, ‘मजबूत और आर्थिक रूप से फिर से खड़े हो रहे जापान तथा रूपांतरित और तेजी से उभर रहे भारत के बीच साझेदारी क्षेत्र के भले के लिए असरदार बल हो सकती है।’ सिंह ने कहा कि उन्होंने देश में जापान से और निवेश के लिए कहा है।

पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीप समूहों को लेकर जापान और चीन के बीच तनाव के बीच, एबे की भारत यात्रा और इसके नतीजे पर चीन की सरकार द्वारा भी करीबी नजर रखने की संभावना है। सिंह ने कहा, ‘परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए समझौते को लेकर हमारा विचार विमर्श पिछले कुछ महीनों में तेज हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मोटे तौर पर, हम आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में हमारे सहयोग को बढाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री एबे के साथ इन व्यापक परियोजनाओं की समीक्षा की और उनके साथ अपनी आशाएं साझा कीं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 23:05

comments powered by Disqus