स्मृति ईरानी शिक्षा मामला: डीयू का यू-टर्न, कहा- `कोई भी कर्मचारी सस्पेंड नहीं किया गया`

स्मृति ईरानी शिक्षा मामला: डीयू का यू-टर्न, कहा- `कोई भी कर्मचारी सस्पेंड नहीं किया गया`

स्मृति ईरानी शिक्षा मामला: डीयू का यू-टर्न, कहा- `कोई भी कर्मचारी सस्पेंड नहीं किया गया`ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से संबंधित जानकारी लीक मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शनिवार शाम को कहा कि किसी भी कर्मचारी को सस्पेंड नहीं किया गया तो बहाल करने का सवाल कहां उठता है। डीयू का यह स्टेटमेंट स्मृति ईरानी के वीसी दिनेश सिंह से सस्पेंड कर्मचारियों को फिर से बहाल करने की अपील के कुछ घंटे बाद आई।

गौर हो कि शुक्रवार को यह खबर आई थी कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से संबंधित जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

इस खबर के बाद स्मृति ईरानी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखकर डीयू के वीसी से अपील की थी कि निलंबित सभी कर्मचारियों के फिर से बहाल किया जाए। ईरानी ने ट्विटर पर लिखा था, सार्वजनिक जीवन में किसी को भी जांच और आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं भी इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, दिल्ली यूनिवर्सिटी एक स्वायत्त संस्थान है, इसलिए मैंने अधिकारियों की बहाली के लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति से निजी तौर पर अपील की है।

शैक्षणिक योग्यता को लेकर ईरानी तब विवादों में आ गईं जब नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें मानव संसाधन विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंप दिया गया। इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी ने अपने शपथपत्र में शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है। एक हिंदी अखबार ने लिखा था कि ईरानी ने पिछले वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में दाखिला लिया था, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुईं।

कांग्रेस ने कहा है कि ईरानी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शपथपत्र में खुद को कला स्नातक (बीए) बताया था। दावा किया गया था कि उन्होंने दिल्ली विवि के पत्राचार पाठ्यक्रम के जरिए 1996 में उपाधि ली थी।

लेकिन इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपने शपथपत्र में उन्होंने खुद को दिल्ली विवि के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (पत्राचार) से 1994 में स्नातक वाणिज्य पार्ट 1 बताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके जवाब में कहा है कि उसने कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया की शिक्षा के बारे में सवाल उठाया है क्या?

First Published: Sunday, June 1, 2014, 10:40

comments powered by Disqus