जासूसी कांड की जांच जनहित का मामला: सिंघवी

जासूसी कांड की जांच जनहित का मामला: सिंघवी

वाराणसी : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को कहा कि गुजरात के महिला जासूसी कांड की जांच निजी नहीं बल्कि जनहित का मामला है। सिंघवी ने जासूसी कांड की जांच के लिए 16 मई से पहले एक न्यायाधीश नियुक्त करने के कांग्रेस के फैसले का बचाव करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने कहा, इसका किसी की निजी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है। क्या किसी नागरिक की निगरानी के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल या गलत इस्तेमाल किया जा सकता है ? अमित शाह को जवाब देना चाहिए कि यह निजी हित का मामला है या जनहित का मामला। सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस को किसी के निजी मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है..यह मुद्दा व्यापक जनहित का है।

कांग्रेस का आरोप है कि कथित तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके करीबी सहयोगी अमित शाह के इशारे पर एक युवती की अवैध जासूसी कराई गई। इस घटना के वक्त शाह गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 09:08

comments powered by Disqus