Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 22:45

मुंबई : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को अवैध जासूसी विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आश्चर्यजनक, गुजरात में पीछा और जासूसी करके सुरक्षा प्रदान की जाती है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पहली बार मैंने सुना है कि सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह होता है और उस आश्चर्यजनक राज्य में पीछा और जासूसी करके सुरक्षा प्रदान की जाती है। चिदंबरम वर्ष 2009 में एक युवती की अवैध निगरानी के लिए शक्तियों और पुलिस मशीनरी का दुरूपयोग करने के आरोपी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह निंदायोग्य है। सुरक्षा उपलब्ध कराना पीछा करना नहीं होता, सुरक्षा उपलब्ध कराना जासूसी करना नहीं होता है। भाजपा और कांग्रेस एक युवती की कथित जासूसी को लेकर आरोप प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं। दो खोजी समाचार पोर्टलों कोबरापोस्ट और गुलेल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि अमित शाह ने ‘साहब’ के इशारे पर एक महिला की अवैध जासूसी का आदेश दिया था। उन्होंने अपने दावे के समर्थन के लिए शाह और आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल के बीच टैप की गई बातचीत जारी की थी। हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं की जा सकती। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 22:45