सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है : आईबी प्रमुख

सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है : आईबी प्रमुख

नई दिल्ली : खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आसिफ इब्राहिम ने कहा कि देश में समस्या पैदा करने के लिए सोशल मीडिया माध्यम का दुरुपयोग हो रहा है और ये बात हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा से साबित होती है ।

आईबी निदेशक ने कहा कि आतंकवादी संगठन अन्य आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ करने की कोशिश कर रहा है । इब्राहिम ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में कहा कि आईएम और लश्कर ए तय्यबा ने भारत में हमले करने के लिए क्षमता बढा ली है ।

उन्होंने कहा कि आईएम का जहां तक सवाल है, उसका नेतृत्व सीमा पार से निर्देश जारी कर रहा है और आईएम की कोशिश अन्य आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ करने की है । इब्राहिम ने कहा कि देश के सामाजिक ताने बाने को बनाये रखना भी एक चुनौती है ।

उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक की आवश्यकता जताते हुए एक वीडियो का उदाहरण दिया जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया और उसके बाद मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव भडक गया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 21, 2013, 17:13

comments powered by Disqus