नोटिस में नहीं बताया गया कार्रवाई का ठोस आधार: अगस्ता

नोटिस में नहीं बताया गया कार्रवाई का ठोस आधार: अगस्ता

नोटिस में नहीं बताया गया कार्रवाई का ठोस आधार: अगस्तानई दिल्ली : भारत द्वारा वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का 3,600 करोड़ रूपये का सौदा रद्द किए जाने के बाद आंग्ल-इतावली कंपनी अगस्तावेस्टलैंड ने कहा कि उसे भेजे गए सौदा रद्द किए जाने के नोटिस में उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई ठोस आधार नहीं बताया गया है ।

कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि निविदा प्रक्रिया का उचित पालन किया गया था । इसने कहा कि उसने मध्यस्थता प्रक्रिया में शामिल होने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया था और अब वह जल्द ही प्रक्रिया के हिस्से के रूप में तीसरे मध्यस्थकार के चयन के लिए व्यक्तियों के नाम प्रस्तावित करेगी । (एजेंसी)


First Published: Friday, January 3, 2014, 11:46

comments powered by Disqus