Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 15:45
नई दिल्ली : तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने एनसीडब्ल्यू की गोवा प्रभारी सदस्य शमीना शफीक से मुलाकात की और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने पत्रिका के संपादक तरण तेजपाल के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले से निपटने के लिए पत्रिका की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि शोमा मध्य दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू के कार्यालय गई और तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार की शिकायत मिलने के बाद तहलका की कार्रवाई के बारे में शमीना को जानकारी दी। इससे पहले शोमा ने तहलका के प्रबंध संपादक पद से इस्तीफा दे दिया।
शोमा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पिछले एक हफ्ते से मुझ पर मामले में लीपापोती करने के प्रयास और महिलावादी रूख नहीं अपनाने का आरोप लग रहा है । मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कई चीजों को अलग और अधिक नपे तुले ढंग से कर सकती थी , लेकिन मैं लीपापोती के आरोपों को खारिज करती हूं । पीड़ित महिला पत्रकार ने गत सोमवार को तहलका से इस्तीफा दे दिया था । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 15:45