कुछ पार्टियां मोदी को बता रही एंटी मुस्लिम : रामदेव

कुछ पार्टियां मोदी को बता रही एंटी मुस्लिम : रामदेव

ज़ी मीडिया ब्यूरो

हैदराबाद : योग गुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी को मुस्लिमों के शत्रु के तौर पर पेश करने के लिए राजनैतिक दलों पर हमला बोला और दावा किया कि उनके नेतृत्व में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदाय का विकास होगा। बाबा रामदेव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता पर भी हमला बोला और कहा कि केजरीवाल की करनी और कथनी में अंतर है।

योग गुरु ने राजनैतिक दलों का नाम लिए बिना यहां कहा, ‘कुछ राजनैतिक दल जो वोट बैंक के रूप में मुस्लिमों का इस्तेमाल कर रहे हैं वे उन्हें (मोदी को) उनके शत्रु के तौर पर पेश कर समुदाय को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। ये पार्टियां ये बात फैला रही हैं कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मुस्लिमों को अन्याय का सामना करना पड़ेगा।’ योग गुरु ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार को अपना सशर्त समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी में नेतृत्व के गुण हैं और उनकी मंशा देश को विकसित करने की है।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मुस्लिम अपने हिंदू भाइयों के साथ आगे बढ़ेंगे। जो पार्टियां मुस्लिमों को अपने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं वे इस बार अपने दुष्प्रचार में सफल नहीं होंगी।’ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

रामदेव ने यहां मीडिया से कहा, ‘मेरा मानना है कि लोगों को केजरीवाल से काफी अपेक्षाएं हैं कि वह कुछ अच्छा करेंगे और राजनीति में सुधार करेंगे। लेकिन लोग अब आप को अराजक आदमी पार्टी कहने लगे हैं। केजरीवाल अन्य राजनैतिक दलों पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते थे। अन्य पार्टियों के स्वेच्छाचारी होने में 60 साल लगे लेकिन आप खुद पर नियंत्रण करने की स्थिति में नहीं लगती है। राजनैतिक बदलाव का मतलब यह नहीं है कि आप जो प्रवचन देते हैं और आप जो करते हैं उसमें अंतर हो।’

रामदेव ने कहा, ‘अगर अरविंद केजरीवाल सही दिशा में बढ़ते हैं तो वह उम्मीद के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे जो उन्होंने देश में जगाया है लेकिन हाल में उन्होंने जो कुछ भी किया है उससे उनकी लोकप्रियता 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गई है।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, January 27, 2014, 00:18

comments powered by Disqus