Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 19:26

संगरूर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वे (मनमोहन) उनके (राहुल के) राजनीतिक गुरु हैं और मनमोहन सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यो की कोई तुलना नहीं की जा सकती।
पंजाब के इस कस्बे में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दो राजनीतिक गुरु हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह के विकास कार्य किए वैसा काम किसी और ने नहीं किए। उन्होंने पंजाब के लोगों को 'प्रधानमंत्री देने के लिए धन्यवाद दिया।'
यह कहते हुए कि मनमोहन सिंह पूरी तरह ईमानदार हैं, गांधी ने कहा कि उनके नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2004 से विकास का ढांचा बदला।
सूचना प्राप्त करने का अधिकार, ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून और खाद्य सुरक्षा कानून की ओर इशारा करते हुए गांधी ने कहा कि हमने अधिकार आधारित राजनीति की है जिससे आम आदमी सबल हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 16:20