विकास कार्यों को लेकर सोनिया का यूपी पर हमला

विकास कार्यों को लेकर सोनिया का यूपी पर हमला

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा भारी मात्रा में धन भेजे जाने के बावजूद राज्य सरकार विकास कार्य नहीं करवा रही है।

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सोनिया ने राही विकास खण्ड के बिनोहरा गांव के औचक निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार विभिन्न विकास योजनाओं के लिये काफी धन भेजती है। आप इस गांव की हालत तो देखिये, यह एक समुदाय विशेष का गांव है। राज्य सरकार को भी अपनी कुछ जिम्मेदारी तो समझनी चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं पर अमल के लिये धन भेजना केन्द्र सरकार का काम है, लेकिन विकास कार्य कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

इसके पूर्व, सोनिया ने सुबह भुएमउ गेस्ट हाउस पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सोनिया ने करीब 1500 आम लोगों और 39 पार्टी नेताओं की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण का आश्वासन दिया।

दोपहर में सोनिया ने सदवा, मनेहरू, बिनोहरा, नकपुल्हा तथा कुछ अन्य गांवों का औचक निरीक्षण करके विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रायबरेली में बनवाए जा रही रिंग रोड, एम्स, किला बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्पाइस पार्क और आरओ पेयजल संयंत्र के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 18:26

comments powered by Disqus