Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 20:45

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी है। कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सोनिया गांधी ने भाजपा नेता को मंगलवार को बधाई का पत्र भेजा है।
मोदी की अगुवाई में भाजपा की जबर्दस्त विजय के बाद सोनिया और उनके पुत्र राहुल गांधी की ओर से उन्हें बधाई नहीं दिए जाने पर उनकी आलोचना हो रही थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 20:45