Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 17:19
रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार रूपये की सम्पत्ति घोषित की। यह वर्ष 2009 में ऐलान की गयी सम्पत्ति से साढे छह गुना से ज्यादा है।
अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के समक्ष नामांकन करने पहुंची सोनिया द्वारा दिये गये सम्पत्ति के ब्यौरे के मुताबिक उनके पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार 287 रूपये 73 पैसे की सम्पत्ति है। इसमें 2 करोड 81 लाख 50 हजार 387 रूपये 73 पैसे की चल सम्पत्ति और 6 करोड 47 लाख 44 हजार 900 रूपये की अचल सम्पत्ति शामिल है। उनके पास कोई कार नहीं है।
हलफनामे के मुताबिक, सोनिया ने अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी को 9 लाख रूपये बतौर कर्ज दिये है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी कुल आय 14 लाख 21 हजार 740 रूपये बतायी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:19