सोनिया ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया

सोनिया ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया

सोनिया ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जतायानई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि रेलवे पीड़ित यात्रियों को राहत एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हर संभव कदम उठायेगा।

कांग्रेस पार्टी ने यहां एक बयान में कहा कि सोनिया गांधी ने आज उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद के निकट गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया । उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।

पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी उम्मीद जताई कि रेलवे पीड़ित एवं फंसे हुए यात्रियों को राहत एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हर संभव कदम उठायेगी । उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आज गोरखधाम एक्सप्रेस के एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा जाने से कम से कम 20 यात्रियों के मरने का अंदेशा है । (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 15:13

comments powered by Disqus