Last Updated: Friday, January 17, 2014, 22:40

नई दिल्ली : सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने को लेकर चल रही बहस पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि उन्हें मुख्य प्रचारक बनाए जाने का कांग्रेस कार्यसमिति का फैसला अंतिम है।
एआईसीसी ने बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव में लिए गए फैसले पर भी अपनी मोहर लगा दी जिसमें ऐलान किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई राहुल गांधी करेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्ताव की परवाह नहीं करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां एआईसीसी की बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की पुरजोर मांग की।
यहां तालकटोरा स्टेडियम में जैसे ही एआईसीसी की बैठक शुरू हुई कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से कांग्रेस उपाध्यक्ष को आम चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने तुरंत यह स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करने का बीती रात लिया गया फैसला अंतिम है। उन्होंने इसके साथ ही इस मुद्दे पर आगे और बहस समाप्त करने का प्रयास किया।
लेकिन नेताओं द्वारा राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की लगातार जोरशोर से मांग किए जाने के बाद कुछ अन्य पार्टी नेताओं ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया कि इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि किसी औपचारिक निर्णय के नहीं होने के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष ही पार्टी के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री बनेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 22:40