सोनिया, राहुल बिहार में अलग-अलग रैलियां करेंगे

सोनिया, राहुल बिहार में अलग-अलग रैलियां करेंगे

पटना : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 15 दिसंबर के आसपास किशनगंज में और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने बिहार दौरे पर आएंगे।

बिहार प्रदेश कंग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र मिश्र ने बताया कि अपने बिहार दौरे के क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किशनगंज जिले में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा का शिलान्यास करने के पश्चात वहां पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले वर्ष 30 जनवरी के आसपास पटना के गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे। सोनिया और राहुल के इस बिहार दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी पार्टी के जिला अध्यक्षों सहित प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ अगले हफ्ते पटना में एक बैठक करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 18:30

comments powered by Disqus