Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 23:38
नई दिल्ली : सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बुधवार को रायबरेली जाने की संभावना है, जहां वह अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के बारे में जनता की सीधी राय जानने के लिए लोगों से मिलेंगे।
पार्टी की केन्द्रीय घोषणा पत्र समिति की एक बैठक वहां होने वाली है जो सीधे लोगों से उनकी राय हासिल करेगी ताकि उन सुझावों को दस्तावेज में शामिल कर उसक अधिक समावेशी बनाया जा सके।
पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से पार्टी नेताओं से यह कहते रहे हैं कि पार्टी के नीति निर्धारण में जमीनी लोगों को शामिल किये जाने की जरूरत है और पार्टी जब अपना घोषणा पत्र तैयार करे तो प्रखंड कांग्रेस कमेटी से भी जानकारी ली जाए।
इस साल जनवरी में जयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में दिये गये राहुल गांधी के भाषण के प्रमुख बिंदुओं में यह भी शामिल था। उन्होंने 23 अक्तूबर को अलवर में पार्टी घोषणा पत्र के लिए एक अलग से वेबसाइट का भी शुभारंभ किया था। इस वेबसाइट ने लोगों से कांग्रेस पार्टी के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे हैं।
इस वेबसाइट के अलावा पार्टी पूरे देश में सीधे जनता के साथ विचार विमर्श कर रही है और लोगों से उनकी राय प्राप्त कर रही है ताकि उन सुझावों को घोषणा पत्र का हिस्सा बनाया जा सके।
ए के एंटनी, पी चिदम्बरम, सुशील कुमार शिंदे, आनंद शर्मा, दिगिवजय सिंह, सलमान खुर्शीद, संदीप दीक्षित, अजित जोगी, रेणुका चौधरी, पी एल पुनिया, मोहन गोपाल, और जयराम रमेश इस घोषणा पत्र समिति के सदस्य हैं।
एंटनी की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक में गांधी ने नेताओं से कहा था कि जनता से प्राप्त होने वाले सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाना चाहिए। समिति की पहली बैठक 9 अगस्त को हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 23:38