समलैंगिकता के समर्थन पर आजम ने राहुल-सोनिया पर साधा निशाना

समलैंगिकता के समर्थन पर आजम ने राहुल-सोनिया पर साधा निशाना

समलैंगिकता के समर्थन पर आजम ने राहुल-सोनिया पर साधा निशाना मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने समलैंगिकता संबंधी कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का आज स्वागत करते हुए कहा कि समलैंगिक संबंध अप्राकृतिक हैं और हमारे धर्म एवं संस्कृति में इसकी अनुमति नहीं है। खान ने समलैंगिक संबंधों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल की भी आलोचना की।

उन्होंने यहां कहा, ‘‘ऐसी गतिविधियां अस्वास्थ्यकर हैं और इससे एचआईवी जैसे रोग फैलते हैं। हमें दूसरे देशों की संस्कृति को नहीं अपनाना चाहिए जहां ऐसे चलन स्वीकार्य हैं।’’

खान ने दावा किया कि सभी धर्मों में ऐसी गतिविधियों की मनाही है। उन्होंने कहा कि समलैंगिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले और समर्थन करने वाले सभी धर्मों के नियमों को तोड़ रहे हैं।

खान ने समलैंगिक संबंधों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल की भी आलोचना की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे समलैंगिक संबंधों को अपना समर्थन नहीं दें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 15, 2013, 10:47

comments powered by Disqus