Last Updated: Friday, April 18, 2014, 22:19

नई दिल्ली : प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा एक लाख रुपये के निवेश से पांच साल के भीतर 325 करोड़ रुपयों से अधिक की संपत्ति बनाने के वॉल स्ट्रीट जर्नल के दावे पर भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि इस पहेली का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देना चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि यह एक गंभीर खुलासा है। नरेन्द्र मोदी पर कीचड़ उछालने वाले राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस बात का उत्तर देना चाहिए कि 6 महीने या साल भर में कुछ लाख रुपयों का निवेश करने वाले वाड्रा 300 करोड़ रुपयों से अधिक की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए। उन्होंने कहा कि तत्कालीन राजस्थान सरकार और हरियाणा सरकार ने सारे नियमों को ताक पर रख कर वाड्रा की संपत्ति बनाने में मदद की।
प्रसाद ने साथ ही काला धन के मुद्दे पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर सवाल खड़ा करने के लिए कपिल सिब्बल को आड़े हाथ लेते हुए उनसे जानना चाहा कि पिछले दो साल से कानून मंत्री रहते उन्होंने भारत के लोगों के विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए क्या एक भी कदम उठाया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस दस साल शासन करने के बाद अब चुनाव के समय कालेधन की बात कर रही है। यह 2014 के लोकसभा चुनावों का सबसे बड़ा मजाक है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 22:19