Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 18:43

नई दिल्ली : यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे सीमांध्र के लिए कांग्रेस नेतृत्व वाली पिछली सरकार की ओर से की गई वचनबद्धता को लागू करने का अनुरोध किया, जिनमें उसे विशेष श्रेणी का दर्जा देना और पोलावरम बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का क्रियान्वयन शामिल है।
सोनिया ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून 2014, जिसके जरिये तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर पृथक राज्य बनाया गया है, में सीमांध्र क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न निवेश और अन्य प्रतिबद्धताएं शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इन वादों को पूरा करने में मोदी सरकार को पूरा सहयोग देने का वादा किया। गांधी ने कल लिखे अपने इस पत्र में कहा कि जल संसाधन, विशेष श्रेणी का दर्जा देने तथा पोलावरम परियोजना को आगे बढाने जैसे मामलों में से अनेक के लिए जमीनी कार्य पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा पहले ही किया जा चुका है। मैं आशा करती हूं कि हमने जो काम पूरा किया था, उसे आपका प्रशासन आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्यसभा में कुछ और वादे किए थे जिस पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ फैसले किए।
उन्होंने अपने पत्र के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से किए गए वादों का ब्यौरा भी नत्थी किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 18:43