नए सांसदों के लिए गलत उदाहरण पेश ना करें: सुमित्रा

नए सांसदों के लिए गलत उदाहरण पेश ना करें: सुमित्रा

नई दिल्ली : लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लगातार की जा रही टोका टोकी से क्षुब्ध अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें सलाह दी कि नवनिर्वाचित सांसदों के समक्ष गलत उदाहरण पेश करने से बचना चाहिए।

सुमित्रा महाजन ने कहा, यह कोई तरीका नहीं है। कई सारे नए सदस्य आए हैं और कुछ कई साल बाद लौटे हैं। कृपया तभी बोलिए जब आपको समय दिया जाए। इस प्रकार की टोका टाकी सही नहीं है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि इस प्रकार का व्यवधान नए सदस्यों के लिए अच्छा उदाहरण पेश नहीं करेगा।

अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने की और भाजपा सरकार की विकास योजनाओं की रूपरेखा पेश करने के साथ ही पिछली संप्रग सरकार के कार्य प्रदर्शन की आलोचना की जिसका विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों सुल्तान अहमद , कल्याण बनर्जी , कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और अधीर रंजन चौधरी ने रूडी की टिप्पणियों पर कड़ा विरोध जताया और उनसे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखने को कहा।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 15:20

comments powered by Disqus