Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 10:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या अब तक आपका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने का आज एक दिन का सुनहरा मौका दिया है। देश का कोई भी निवासी, जिनकी आयु जनवरी 2014 में 18 साल पूरी हो चुकी है या फिर जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, 09 मार्च को लगने वाले विशेष शिविर में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
चुनाव आयोग रविवार को सुबह नौ बजे से पांच बजे शाम तक सभी पोलिंग बूथ पर मतदाता चौपाल लगा रहा है। इस चौपाल में मतदाता बनने या पता बदलने के लिए जरूरी फार्म 6 और फार्म 8 सबके लिए उपलब्ध रहेगा।
बूथों पर अल्फाबेटिकल आर्डर में वोटर लिस्ट चिपकाई गई है। जिनके नाम वोटर लिस्ट से कटे हैं, उसकी भी सूचना और कारण बताया जाएगा।
लोग चौपाल में निर्धारित फार्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे या वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। बूथ पर फोटोग्राफर की भी व्यवस्था रहेगी। इस दौरान मतदाताओं को वोट देने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। राजनीतिक दलों से भी अपने एजेंट नियुक्त करने को कहा गया है।
जो भी लोग मतदाता बनने के लिए आवेदन करेंगे, 23 मार्च तक उन्हें जांच करके मतदाता उपलब्ध करा दिया जाएगा। फॉर्म जमा कराने वाले मतदाताओं का नाम दो हफ्ते के अंदर मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की इस खास मुहिम का भी एलान किया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 10:22