Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 21:17
जम्मू : प्रवासी भारतीयों के लिए अब वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष पंजीकरण सुविधा की व्यवस्था होगी। यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के सीईओ नवीन चौधरी ने यहां कहा, ‘पंजीकरण सुविधा इस तथ्य के मद्देनजर विशेष तौर पर शुरू की गई है क्योंकि बड़ी संख्या में विदेश में रहने वाले श्रद्धालु यह वार्षिक यात्रा करते हैं।’
दक्षिण कश्मीर में भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 44 दिनों तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा 28 जून को बालटाल और पारंपरिक पहलगाम मार्ग से शुरू होगी। 10 अगस्त को यात्रा का समापन होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 21:17