अजमेर से विभिन्न स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी

अजमेर से विभिन्न स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी

जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 802वें उर्स मेले में जायरीनों की सुविधा के लिए हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल, काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुडा स्पेशल, मछलीपट्टनम-विजयवाडा-अजमेर-मछलीपनम-विजयवाडा स्पेशल, औंगोल-अजमेर-औंगोल स्पेशल, छपरा-अजमेर-छपरा स्पेशल एवं अलीपुरद्वार- अजमेर -अलीपुरद्वार स्पेशल रेल सेवा संचालित करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि उर्स के अवसर पर कुछ अन्य स्थानों के लिये भी विशेष ट्रेनों को अलग अलग तारीखों पर जायरीनों की सुविधा के लिये चलाया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 22:38

comments powered by Disqus