Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 15:23
नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर पिछले कई दिनों से जारी हंगामे और नारेबाजी ने आज लोकसभा में बेहद अमर्यादित रूप ले लिया। आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे सदस्यों ने न केवल अंतरिम रेल बजट भाषण की प्रतियां फाड़ कर अध्यक्ष के आसन के समक्ष हवा में उछालीं बल्कि कांग्रेस और तेदेपा सदस्यों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गयी। आसन के सामने हंगामा करने वालों में कुछ मंत्री भी शामिल थे।
रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण अपना अंतरिम बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और उन्हें करीब दस मिनट बाद ही शेष भाषण को बिना पढ़े ही सदन के पटल पर रखना पड़ा।
आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने के पक्ष और विपक्ष में कांग्रेसी , तेदेपा, वाईएसआर कांग्रेस तथा टीआरएस सदस्यों का हंगामा और नारेबाजी आज लगातार छठे दिन भी जारी रही। इसी मुद्दे पर सुबह सदन की बैठक एक बार स्थगित होने के बाद कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू होते ही सबसे पहले कांग्रेस के आंध्रप्रदेश के कुछ सदस्य इस मुद्दे पर बड़े बड़े बैनर और पर्चे लिए हुए आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे।
रेल मंत्री ने जैसे ही अपना अंतरिम रेल बजट भाषण पढ़ना शुरू किया कांग्रेसी सदस्यों ने अपनी नारेबाजी तेज कर दी। सत्ता पक्ष की ओर से आसन के समक्ष नारेबाजी करने वाले सदस्यों में केंद्रीय मंत्री के एस राव, डी पुरंदेश्वरी, चिरंजीवी और के सूर्य प्रकाश भी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री एम पल्लम राजू भी सत्ता पक्ष की सीटों के समीप के गलियारे में खड़े थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 15:23