Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 00:25
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही समय बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने उनकी सुरक्षा का दायित्व संभाल लिया और उनके एवं गुजरात भवन के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया। मोदी अस्थायी रूप से गुजरात भवन में ठहरे हुए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एसपीजी ने सुरक्षा की दृष्टि से गुजरात भवन का चप्पा-चप्पा छान मारा। समझा जाता है कि मोदी प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7, रेसकोर्स रोड में जाने से पहले, गुजरात भवन में एक-दो दिन और ठहरेंगे। एसपीजी प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा करती है।
अधिकारियों ने बताया कि यदि मोदी प्रधानमंत्री के सरकारी आवास जाने के लिए राजी हो जाते हैं तो 7, रेसकोर्स रोड में अतिथिगृह तैयार रखा गया है। फिलहाल, गुजरात भवन को एसपीजी सुरक्षा के अंतर्गत लाया गया है और वहां सारे जरूरी सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए हैं। मोदी वहीं ठहरे हुए हैं। मोदी को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा के तहत एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो की विशेष सुरक्षा प्राप्त है।
गृह मंत्रालय ने हाल ही में एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो की संख्या बढ़ा दी थी और ‘एडवांस्ड सिक्योरिटी लायजन’ (एएसएल) टीमें भी मुहैया कराई गईं जिनमें पहली बार बम निरोधक और खुफिया विभाग के विशेषज्ञ शामिल किए गए थे। एएसएल को उन स्थानों की छानबीन करने और सुरक्षा संबंधी डोजियर बनाने तथा अवलोकन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था जहां मोदी चुनाव अभियान के दौरान जाने वाले थे। एएसएल में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और गुजरात पुलिस के अधिकारी हैं।
मोदी के व्यस्ततम चुनाव प्रचार के दौरान 100 से अधिक एनएसजी कमांडो उनकी सुरक्षा में लगे थे। दरअसल होता यह था कि भाजपा नेता के प्रचार कार्यक्रम के दौरान एक दस्ता जैसे ही थकता था, दूसरा दस्ता तुरंत उसका स्थान ले लेता था।
मोदी को एनएसजी की जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और यह देश में अति विशिष्टि व्यक्तियों को दी जाने वाली सर्वोच्च स्तरीय सुरक्षा है। यह सुरक्षा प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार को दी जाने वाली एसपीजी सुरक्षा की तरह ही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 00:25