Last Updated: Friday, March 14, 2014, 23:45
नई दिल्ली : बीएसआर कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीरामलू की भाजपा में वापसी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार रात कहा कि यह निर्णय उनके कड़े विरोध के बावजूद लिया गया।
पार्टी के निर्णय से दूरी बनाते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बी श्रीरामलू को मेरे कड़े विरोध के बावजूद पार्टी में वापस लिया गया।’ बेल्लारी में खनन घोटाले से संबंधित रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामलू को भाजपा ने बेल्लारी लोकसभा सीट से उतारने का निर्णय किया है।
भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुरूवार को इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की और सुषमा के विरोध को दरकिनार करते हुए श्रीरामलू की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन बीएसआर कांग्रेस का भाजपा में विलय को नामंजूर किया।
श्रीरामलू ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें बेल्लारी से टिकट दिये जाने के बारे में बता दिया है। बीएसआर कांग्रेस भाजपा में विलय को उत्सुक है लेकिन पिछले सप्ताह सुषमा ने इसका सार्वजनिक विरोध कर दिया था। उन्होंने इस विषय पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 23:45