नरेंद्र मोदी की ‘सबसे बड़ी’ विजय शंखनाद रैली आज गोरखपुर में

नरेंद्र मोदी की ‘सबसे बड़ी’ विजय शंखनाद रैली आज गोरखपुर में

नरेंद्र मोदी की ‘सबसे बड़ी’ विजय शंखनाद रैली आज गोरखपुर में ज़ी मीडिया ब्यूरो

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : नरेंद्र मोदी की गोरखपुर के पास गुरुवार को होने वाली रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
और भाजपा का दावा है कि पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की उत्तर प्रदेश में यह ‘सबसे बड़ी रैली’ होगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि रैली का 37 देशों में आडियो और वीडियो प्रसारण किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि रैली की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए गुजरात की विशेष पुलिस टीम की भी तैनाती की गयी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता यहां से 20 किलोमीटर दूर मनबेला मैदान में आयोजित रैली के लिए पहुंचने लगे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में मोदी की अब तक हुई सभी रैलियों में यह सबसे बड़ी रैली होगी।’ यह रैली पूर्वी उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है जहां लोकसभा की 13 और विधानसभा की 62 सीटें हैं। इसके साथ ही वाजपेयी ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के सिर्फ तीन लोकसभा सदस्य हैं।

वाजपेयी ने कहा कि विजय शंखनाद रैली के साथ ही भाजपा पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत कर रही है। भाजपा नेता ने कहा, ‘मोदी के भाषण में पूर्वी उत्तर प्रदेश की समस्याएं जैसे गन्ना का बकाया भुगतान, आजमगढ़ में बनारसी साड़ी बुनकरों का मुद्दा, गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर आदि के शामिल रहने की संभावना है।’

यह पूछे जाने पर कि इस क्षेत्र से कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है, रैली के स्थानीय संयोजक और भाजपा के लोकसभा सदस्य योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सभी पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन करेगी।’ मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि बसों, चार पहिया और तिपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की खासी व्यवस्था की गयी है ताकि सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हो। नरेंद्र मोदी के यहां गुरुवार दोपहर हवाई मार्ग से पहुंचने की संभावना है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 00:21

comments powered by Disqus