Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 23:34
नई दिल्ली : पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके आज युगांडा की तीन महिलाओं के बयान दर्ज किये। इन महिलाओं का आरोप है कि उन्हें अच्छी नौकरी के वादे के साथ भारत लाया गया और मादक पदार्थ माफियाओं द्वारा बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति में धकेला गया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई। उन्हें लिखित संदेश मिला था कि महिलाओं ने उपायुक्त (दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व) नीला मोहनन के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धाराओं 366, 368, 384 और आईटी कानून की धारा, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद, साकेत जिला अदालत से आदेश पाकर पुलिस ने आज उनके बयान दर्ज किये। पुलिस ने कहा कि महिलाओं को आज सुबह पश्चिम दिल्ली के सरकारी नारी निकेतन भेजा गया है।
तीन महिलाओं ने कल दिल्ली सरकार से गुहार लगाई थी कि ‘मादक पदार्थ माफिया’ द्वारा उनके पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिये गये हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में मदद करने और युगांडा के लिए उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करने का आग्रह किया। राज्य सरकार ने युगांडा की तीन महिलाओं को ‘संरक्षण’ देने के लिए विदेश मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 23:34